काउंसलिंग के समय सभी विद्यार्थियों को SWS Bihar से एसोसिएटेड संस्थानों के नाम एवं कोर्सेस का लिस्ट दिया जायेगा। विद्यार्थी स्वयं अपने इच्छानुसार कोर्स एवं कॉलेज का चयन कर सकते हैं।
काउंसलिंग के बाद विद्यार्थी अपने चुने गए कॉलेज एवं कोर्स का अलॉटमेंट लेटर कार्यालय से ले सकते हैं तथा कॉलेज से स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से संबन्धित आवश्यक सर्टिफिकेट्स ( Bonafide Certificate, Admission Letter, Fee Structure Etc.) प्राप्त कर सकते हैं।
काउंसलिंग के बाद विद्यार्थी SWS Bihar से अपने लिए एक अलॉटमेंट लेटर अवश्य ले लें।
अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद विद्यार्थी स्वयं कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं तथा हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
SWS Bihar द्वारा काउंसलिंग एवं अलॉटमेंट नि:शुल्क है।